हमीरपुर : सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्मी ने ग्राम प्रधान की सह पर पत्नी, सास व ससुर पर मार डालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
सुमेरपुर कस्बे के सिंचाई विभाग के डाक बंगले में कार्यरत चौकीदार याकूब खान ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी आरजू बानो पिछले सात माह से अपने मायके गुसयारी गांव में रह रही है। कई बार वह बच्चों से मिलने व पत्नी को लेने ससुराल गया। लेकिन ससुरालीजन ने पत्नी बच्चों को साथ नहीं भेजा और बच्चों को मारकर दूसरी जगह शादी कर देने की धमकी देकर भगा दिया। आरोप लगाया कि गत 14 मार्च को ग्राम प्रधान की सह पर पत्नी आरजू बानो, ससुर मुजम्मिल,सास इशरत जहां,साले साहिल व बउवा आदि ने मिलकर उसके छह वर्षीय पुत्र राज को मार डाला। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ससुरालीजन के खिलाफ हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है और अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुहैया नहीं कराई है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि बच्चे की हत्या नहीं हुई है। बल्कि वह सड़क हादसे में मौत हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। ससुरालीजन व ग्राम प्रधान ने आरोपों को निराधार बताया है।