सिंचाई विभाग कार्यालय प्रांगण में सिंचाई संघ कर्मियों ने दिया धरना

बलिया। अपनी छः सूत्रीय मांग को लेकर सिविल लाइन स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय के प्रांगण में सींच पर्यवेक्षक, सींचपाल, नलकूप चालक व सिंचाई संघ के द्वारा सोमवार को धरना दिया। इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
वक्ताओं ने कहा कि हमारा संगठन विगत दस माह से जिस छः बिन्दुओं के मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। अब तक इस मामले में 13 बार द्विपक्षीय वार्ता भी चुका है। बावजूद इसके लिए आज तक ना ही हमारी मांगें पूरी हुई और ना ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। जिसको लेकर हम लगातार आन्दोलरत है। कहा कि हमारी प्रमुख मांगे है कि सिंचाई संघ के सदस्यों का सींच प्रवेक्षक पद पर पदोन्नति हो, वर्ष 1997, 1999, 2001 में सेवानिवृत्त सदस्यों का ऐरियर का भुगतान हो। सिंचाई संघ के सदस्यों का जीपीएफ पासबुक में हुई त्रुटि एवं गड़बड़ी को सुधार किया जाय।कर्मचारियों का एक वर्ष से लम्बित चिकित्सा प्रतिपूर्ति में आ रही अड़चनों को दूर किया जाय। कर्मचारियों को तरह तरह की आपत्ति लगाकर परेशान करना बंद हो। सिंचाई संघ के सदस्यों का यात्रा भत्ता एवं अवकाश यात्रा का भुगतान हो। विभाग जारी जारी वरिष्ठता सूची में कर्मचारियों का नियुक्ति तिथि दर्ज किया जाये। कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हमारा आनदोलन थमेगा नहीं। हमारी लड़ाई मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी। धरना में संगठन के सदस्यों के अलावे तमाम कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button