जांच टीम ने अभियान चलाकर की कार्रवाई, उर्वरक के नौ नमूने लिए

हमीरपुर : सोमवार को कृषि विभाग की टीमों ने तहसीलदार के साथ मिलकर उर्वरक की दुकानों में छापेमारी की और नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। इस दौरान कुछ दुकानदारों को नोटिस भी दी गई।
चेकिंग अभियान के दौरान सरीला में तहसीलदार सरीला के साथ उप कृषि निदेशक हरिशंकर भार्गव द्वारा छह दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें तीन उर्वरक के नमूने लिए गए तथा एक उर्वरक विक्रेता को अभिलेखों का सही ढंग से रख रखाव न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मौदहा में तहसीलदार मौदहा के साथ जिला कृषि अधिकारी डा.हरीशंकर द्वारा 11 उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें तीन उर्वरक के नमूने लिए गए तथा दो उर्वरक विक्रेताओं को अभिलेखों का सही ढंग से रख-रखाव न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। राठ में तहसीलदार राठ के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी ईसी रामऔतार द्वारा चार उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें एक उर्वरक का नमूना लिया गया। हमीरपुर में तहसीलदार हमीरपुर अनुभवचंद्रा के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा.इन्देषु कुमार गौतम द्वारा सात उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें दो उर्वरक के नमूने लिए गए। छापेमारी के दौरान उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मैमों देने के साथ-साथ स्टाक, पोस्टर, बिक्री रजिस्टर व रेट बोर्ड को अद्यतन करने के निर्देश दिए गए। लिए गए नमूनों को शीघ्र ही जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा तथा परिणाम प्राप्ति के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button