फतेहपुर-बाराबंकी। नगर पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में अनिमितता की शिकायत पर सीडीओ एकता सिंह के नेतृत्व में एक टीम जांच करने पहुची। जांच के दौरान सीडीओ ने जेई को जमकर फटकार लगाई लगाने के साथ जांच के दौरान ईओ देरी से पहुंने पर अनुपस्थित करते हुए कार्यो की जांच रिपोर्ट तलब की है।
नगर पंचायत फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा निवासी सर्वेश श्रीवास्तव ने नगर पंचायत द्वारा नाली निर्माण में घटिया समग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत की थी। जिसमे नालियों पर पत्थरों के रखे जाने के बाद ही कई पत्थर टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसपर बुधवार को सीडीओ एकता सिंह जांच करने पहुची। जहां नालियों पर रखे पत्थरों को उखडकर उसकी लंबाई चौडाई की नापजोख कराई गई। सीडीओ ने कराई गई कार्यो से पूर्व व बाद की फोटो फाइल में न लगाए जाने पर जेई को जमकर फटाकर लगई। उन्होंने कहां कि कितनों पत्थरों को नालियों पर रखा गया है उसकी गुणवक्कता को परखने के लिए पत्थरों को हटाकर देखा।
जेई से विभिन्न स्थानों पर 120 पत्थरों को रखने का प्रस्ताव था जिसमे 60 पत्थरों को रखे जाने की बात बताई जबकि कार्य कराने की समय अवधि तीन माह की थी इस अवधि में कार्य पूर्ण न होने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं जांच टीम के सदस्यों को निर्देश दिये कि जिन जिन स्थानों पर नालियों पर पत्थर रखे गये है व जहां पर इण्टरलॉकिंग का निर्माण हुआ है उसकी विधिवत् जांचकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होने ठेकेदार पर प्लांटी लगाने के साथ ईओ को निर्देश दिये कि नगर पंचायत क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे है उसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट जरूर तैयार की जाये, और गुणवत्तापरख कार्य करायें। इस मौके पर डीआरडीए एई अशोक कुमार, पीडब्ल्यूडी एई उदित भटनागर, बीडीओ आलोक कुमार वर्मा समेत अन्य जांचटीम के सदस्य मौजूद रहे।