हमीरपुर| सघन टीबी रोगी खोजो अभियान में जनपद में 1902 मरीजों की जांच में 60 नए टीबी रोगी मिले हैं। विभाग ने इन सभी को नोटिफाइड करते हुए उपचारित करना शुरू कर दिया है।
बीती 26 नवंबर से दस दिवसीय विशेष टीबी रोगी खोजो अभियान शुरू किया गया था। जिसमें 1902 संभावित मरीजों के सैंपल लेकर जांच की गई थी। इसमें 60 नए रोगी मिले हैं। जिन्हें विभाग ने नोटिफाइड करते हुए उपचारित करना शुरू कर दिया है। इन मरीजों को डाटा निक्षय पोषण पोर्टल में भी अपलोड किया गया है। मरीजों को प्रतिमाह पोषण के लिए पांच सौ रुपए की धनराशि भी डीवीटी के जरिए उनके खाते में पहुंचाई जाएगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.बीपी सिंह ने बताया कि प्रत्येक छह माह में एक बार सघन टीबी रोगी खोजो अभियान चलाया जाता है। इसके लिए प्रत्येक ब्लाक में दस फीसदी आबादी में टीबी रोगी खोजे जाते हैं।
बीती 26 नवंबर से पांच दिसंबर तक चले अभियान में 2.36 लाख की आबादी में अभियान चलाया गया। जिसमें 2.28 लाख मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 1902 संभावित टीबी रोगियों की जांच कराई गई। जिसमें 60 रोगियों में टीबी की पुष्टि हुई है। इनमें से 34 रोगियों के बलगम की जांच में और 26 रोगियों की एक्सरे में टीबी की पुष्टि हुई है। सर्वाधिक 16 टीबी रोगी राठ ब्लाक में मिले हैं। इसके बाद सरीला में 11, मौदहा में 10, मुस्करा में नौ, सुमेरपुर, गोहांड में पांच-पांच और हमीरपुर डीटीसी में चार नए टीबी रोगी मिले हैं। सभी का उपचार भी शुरू करा दिया गया है।