रामसनेहीघाट बाराबंकी। रविवार की देर रात लखनऊ से डुमरियागंज बस्ती जा रही एक प्राइवेट बस लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर विद्युत सब स्टेशन निकट आगे चल रहे ट्रक द्वारा ब्रेक लगा दिए जाने से उससे भिड गयी जिससे बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां से एक व्यक्ति को जिला मुख्यालय रेफर किया गया बाकी अन्य को इलाज के उपरांत गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 11 बजे लखनऊ से डुमरियागंज बस्ती जा रही एक प्राइवेट बस लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर सब स्टेशन के निकट आगे चल रहे ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लिए जाने से इस ट्रक में पीछे से टकरा गई जिससे बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामसनेहीघाट भिजवाया जहां पर चिकित्सको ने मामूली रूप से घायल 12 लोगों का इलाज करके भेज दिया वही गंभीर रूप से घायल महास के बस्ती निवासी 24 वर्षीय नीरज को जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। घायलों में महास के विशाल (22) वासुदेव (50) प्रतिभा (20)पुष्पा(48) मिश्रौली के बाल कृष्णा चतुर्वेदी(35) रचना चतुर्वेदी(32) वर्तिका चतुर्वेदी(16) हादी खुर्द की सरिता(28) सराय नगर की गुंजा अग्रहरि(26) सिद्धार्थ नगर अंतर्गत नारायणपुर निवासी सुनील दुबे(25) अमेठी जनपद के पूरे उपाध्याय निवासी विनोद कुमार(28) तथा छुरिया बाराबंकी के राजू अवस्थी(36) मामूली रूप से घायल हो गए। इन सभी का चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया।