जवाहरपुर चीनी मिल के नये गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत आज से…

रामकोट-सीतापुर । शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार व हवन-पूजन के बीच डालमिया चीनी मिल इकाई जवाहरपुर के नये गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ आज 5 नवम्बर को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों की ओर से मिल के डोंगा/ केन कैरियर में गन्ना डालकर किया जाएगा। इसकी जानकारी चीनी मिल के मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने देते हुए बताया कि चीनी मिल में नये गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसानों के यहां गन्ने की आपूर्ति हेतु पर्चियां भेजी जानी शुरू हो गई हैं। किसानों की सुविधा हेतु चीनी मिल गेट के अलावा निर्धारित स्थानों पर गन्ना क्रय केंद्रों को स्थापित कर दिया गया है। यूनिट हेड टीएन सिंह ने किसानों से साफ-सुथरा, अगोला रहित व ताजे गन्ने की आपूर्ति कर चीनी मिल को सहयोग करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button