संस्था “प्रयास” द्वारा “फूड फॉर नीडी” कार्यक्रम की हुई शुरुआत

-संस्था द्वारा सैकड़ो जरुरतमंदो तक पहुँचाया गया भोजन

शुक्लागंज उन्नाव। रोटी कपड़ा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की मंशा को लिए टीम “प्रयास–समता सहाय” द्वारा शनिवार को “फूड फॉर नीडी” नाम से एक भोजन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमे नगर शुक्लागंज व उन्नाव से लेकर महानगर कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों जरुरतमंदो तक भोजन पहुँचाया गया।

पेशे से सॉफ्टवेयर इंज़ीनियर व संस्था के संस्थापक वैभव त्रिपाठी लगातार जरुरतमंदो व असहायों की मदद कर इंसानियत की सेवा में अहम योगदान निभा रहे हैं । कार्यक्रम के दौरान वैभव त्रिपाठी ने बताया कि समाज के वरिष्ठ लोगो के साथ जुड़ने से हम अपनी सेवा को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाने के साथ ही सेवा क्षेत्र का विस्तार भी कर पर रहे है।टीम प्रयास समता सहाय के वालंटियर्स अपने प्रचलित तरीके से जगह जगह पहुंच कर जरूरतमंदो को भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
“फूड फॉर नीडी” कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को नगर गंगाघाट से शुरुआत कर जाजमऊ में श्री सिद्धनाथ मंदिर होते हुए कानपुर मालरोड में लोगो तक भोजन पहुंचाया गया। संस्था फूड फॉर नीड कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय शुक्ला (बर्रा), नयन तिवारी , राहुल त्रिवेदी, प्रमोद त्रिवेदी , अनुज अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button