60 लाख की स्मैक समेत अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार…

  • पकड़े गए आरोपी पर एनसीबी कर चुकी है कार्रवाई

बाराबंकी। डिप्टी एसपी आपरेशन लखनऊ राजवीर सिंह गौर के पर्यवेक्षण व एएनटीएफ थाना बाराबंकी प्रभारी अयनुद्दीन के निर्देशन में नारकोटिक्स पुलिस ने थाना सफदरगंज के दादरा चौराहे के पास मादक तस्करी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास 590 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास,1310 रुपए नगद, एक एंड्रॉयड फोन व एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे बरामद की है। आरोपी से बरामद हुई इसमें की अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपए है। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ थाना बाराबंकी अयनुद्दीन ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना सफदरगंज के दादरा चौराहे के पास मादक पदार्थ की तस्करी करने के सक्रिय सदस्य मो. अतैफ उर्फ़ आतिफ़ पुत्र मोहम्मद बसी निवासी ग्राम टेरा थाना जैदपुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही नारकोटिक्स पुलिस टीम ने आरोपी के पास 590 ग्राम स्मैक, 1310 रुपए नगद, एक एंड्रॉयड फोन व एक अपाचे मोटरसाइकिल बारामद की है। आरोपी से बरामद हुई इसमें की अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपए है। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह इसमें को देर रात अपने ग्राहक को देने के लिए दादरा चौराहे पर इंतजार कर रहा था। जहां पुलिस टीम ने आकर पकड़ लिया। बता दें कि पूर्व में आरोपी पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।जिसमें नगरकोतवाली पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन, उप निरीक्षक कमलेश पांडेय, सूरज सिंह, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, कुलदीप शर्मा, मुख्य आरक्षी अरविंद कुमार, दीपक कुमार, आदिल हाशिम, जितेंद्र कुमार, आलोक सिंह, कौशल कुमार यादव व आरक्षी रविकांत अमरपाल दिलीप निषाद व अभिषेक सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button