एनडीआरएफ (आरआरसी) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन

गोरखपुर। महिला दिवस के शुभ अवसर पर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित किया गया 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में 11 एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने पौरुष के बल पर पहचान बनाने वाली मात्र मंडली को आमंत्रित करके उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मंच पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री संतोष कुमार ने कहा कि समाज में आज महिलाओं की स्थिति पहले की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि हम लोग रोज इन महिलाओं से कुछ न कुछ सीखते हैं। आज का यह सम्मान समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि हम लोग इनसे कुछ सीख सकें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सक्षम के महानगर अध्यक्ष न्यूरोसर्जन डॉक्टर मुकेश शुक्ला ने महिलाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इनके सहनशक्ति को लेकर एक अच्छी कहानी सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बीच में कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं अतिथि के रुप मे आमांत्रित बीनू मिश्रा जी ने महिलाओं के संघर्ष की गाथा के साथ समाज में इनके भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में डॉ मीनाक्षी अवस्थी, सिनियर रिपोर्टर बिनू मिश्रा, सक्षम के प्रांतीय उपाध्यक्ष रोली नारायण, स्वालम्बन प्रमुख अनीता शर्मा,श्रीमती पूनम और संगीता देवी को एनडीआरएफ के निरीक्षक गोपी गुप्ता एवं निरीक्षक सुधीर कुमार व एनडीआरएफ के अन्य रेस्क्यू द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रांत सह सचिव योगेश पान्डे ने सक्षम के तरफ से एनडीआरएफ को आभार प्रकट करते हुए कहा कि एनडीआरएफ केवल आपदा में ही नहीं कार्य करता है बल्कि समरस्ता का भाव लेकर एक अच्छे समाज का निर्माणभी करता है। उन्होंने डीप्टी कमांडेंट संतोष जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज इस तरह का आयोजन होने से महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलती है। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजुद रहे जेडी मिश्रा जी ने भी सबका आभार प्रकट किया।
इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से समाज मे जागृति आति है उसीको लेकर आज एनडीआरएफ के जवानों द्वारा आजका कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जो महिलाओं के प्रति सम्मान और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button