कोठी। 38 लाख रुपये की लागत से सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के नसीरपुर रामापुर इंटरलॉकिंग का मंगलवार क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने लोकार्पण किया। जो ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना निर्माण वर्ष 2022 2023 के तहत निर्मित हुई है। दोनों गांव मध्य पांच सौ मीटर जर्जर पुराने खड़जे से लोगों को निजात मिली है। उन लोगों में खुशी की लहर है। उधर क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत व उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख आरती रावत के द्वारा सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के 96 पंचायत में विकास की गंगा बह रही है। यूं कहें कि क्षेत्र में प्रमुख निधि से करीब आठ करोड़ों रुपया की लागत से स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, नाला इंटरलाकिंग समेत हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग स्थित विभिन्न चौराहों-तिराहों पर यात्री प्रतीक्षालय सीट का निर्माण है। श्री रावत ने बताया कि विधायक निधि से अब तक उक्त योजना के तहत 3 करोड रुपए की 8 इंटरलॉकिंग, 206 विद्युत हाई माक्स लाइट, दो हेल्थ एटीएम व पांच स्मृति द्वारा बने हुए हैं।
आगे उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी पक्ष में वोट मांगे जा रहे। शेष टिप्पणी से उन्होंने इंनकार किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिंह पटेल, कोशैलेंद्र शुक्ल, रामतीरथ वर्मा, आशीष अवस्थी, बसंतलाल वर्मा, मुकेश तिवारी, अजय, राकेश आदि थे।