जीआईसी में इंटर व श्री विद्या मंदिर में हाईस्कूल की जांची जाएंगी कापियां

हमीरपुर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में दो केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जहां पर आगामी 16 से 31 मार्च के मध्य कापियों का मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा के द्वारा मूल्यांकन कार्य संबंधी प्रस्ताव भी बोर्ड को भेज दिया गया है। यह सभी कापियां सीसी कैमरों की निगरानी में जांची जाएंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 16 से 31 मार्च तक मूल्यांकन कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) व श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में कापियों का मूल्यांकन होगा। राजकीय इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को करीब 400 व श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 650 निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। दोनों कालेजों को मूल्यांकन केंद्र बनाने के लिए बोर्ड को पत्र भेजा जा चुका है। दूसरे जनपदों की उत्तर पुस्तिकाएं इन केंद्रों पर मूल्यांकन के लिए आएंगी। जांची जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या का निर्धारण बाद में होता है और यह गोपनीय है। छूटे परीक्षार्थियों की 13 व 14 मार्च को होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले के जो भी छात्र प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रह गए है। उनकी परीक्षाएं मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज में 13 व 14 मार्च को होंगी। इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जल्द आने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button