एसबीएस कॉलेज के प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता अद्भुत :राजू भैया

एसबीएस इंटर कॉलेज नरौली में संपन्न हुई छात्र-छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता

छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाई गई रंगोली ने जीत लिया लोगों का मन

हैदरगढ़ बाराबंकी। एसबीएस इंटर कॉलेज नरौली के छात्र छात्राओं की अनुकरणीय प्रतिभा रंगोली प्रतियोगिता का प्रतिबिंब है। ऐसी प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को विकास के शिखर पर पहुंचाती हैं। उक्त बात एसबीएस इंटर कॉलेज में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया) ने कहीं।

मुख्य अतिथि राजू भैया ने कहा कि एसबीएस इंटर कॉलेज प्रति वर्ष रंगोली प्रतियोगिता को धनतेरस के दिन आयोजित करता है। जिसमें यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। उन्होंने कहा कि छात्र – छात्राओं ने अपनी रंगोली से पर्यावरण, देश की सुरक्षा एवं खेल तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को इस प्रकार से उकेरा है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। खासकर एसबीएस इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय अशोक सिंह जी के संबंध में बनाई गई रंगोली ने हृदय को उनकी स्मृतियों से भाव विभोर कर दिया।

राजकीय इंटर कॉलेज से सुबेहा के प्रधानाचार्य रामचंद्र पांडे ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। जो अद्भुत भी थी और अद्वितीय भी थी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम करती है। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हैदरगढ़ से पहुंचे राजबहादुर सिंह ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दीपावली पर अत्यंत प्रशंसनीय है इस मौके पर एसबीसी इंटर कॉलेज के प्रबंधक हर्षित राजकुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार का प्रयास है कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निरंतर निखारा जाए।

जिससे कि वह अपने जीवन में आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में एक नया आयाम स्थापित कर सकें। इससे पूर्व मुख्य अतिथि तथा निर्णायक मंडल में शामिल कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, प्रधानाचार्य रामचंद्र पांडे, राजबहादुर सिंह ने एसबीएस पब्लिक स्कूल तथा एसबीएस इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राओं के द्वारा बनाई गई विभिन्न रंगोलियो को देखा एवं छात्र-छात्राओं से कई प्रश्न भी किए ।जिसका प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया ।आए हुए सभी अतिथियों को विद्यालय प्रबंधक हर्षित राजकुमार ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव, इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश शुक्ला, दुर्गेश कुमार शर्मा, पवन कुमार सिंह, आनंद वैश्य , उत्सवी सिंह, सूर्य कुमार शर्मा,सुरेश पाल ,प्रतिभा सिंह ,सरिता सिंह, बिंदु शुक्ला, विशाल तिवारी, ममता रावत, राम लखन पाल सहित अन्य तमाम अभिभावक एवं सैकड़ो छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button