डीएम के बैठक में ईओ मौदहा नदारद, वेतन रोकने के दिए निर्देश

हमीरपुर : शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एमडीए 2023-24 अभियान के सफल संचालन के लिए जिला अंतरविभागीय समन्वय बैठक संपन्न हुई। जिसमें अधिशाषी अधिकारी मौदहा के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रिम आदेशो तक वेतन रोकने के निर्देश दिए।
डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा में 10 से 28 फरवरी तक चलाया जाना है। जिसमें दो वर्ष से ऊपर के बच्चों की आयु वर्ग को फाइलेरिया रोगी दवा डीइसी एवं एल्बेंडाजोल का डोज घर-घर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की टीमों द्वारा कराया जाएगा।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को कार्ययोजना बनाकर समन्वय व सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला अंतरविभागीय बैठक में सहयोगी विभागों यथा पंचायतीराज, नगर विकास, शिक्षा विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार, पूर्ति विभाग, स्वयं सहायता समूह आदि विभागें प्रतिनिधि द्वारा 01 से 10 फरवरी मे जागरूकता अभियान माइकिंग, बैठकों द्वारा करायी जाए, 10 से 28 फरवरी अभियान के दौरान प्रत्येक उन्मूलन दवा सेवन के डीए टीम द्वारा पहुंचाने की अपील के साथ ही ग्राम व वार्ड लेवल पर समीक्षा के लिए ग्राम प्रधान, सभासद, सचिव की अध्यक्षता में अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, एएनएम सीएमओ द्वारा प्रतिदिन कराई जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी गीतम सिंह ने बताया कि गंभीर व्यक्तियिों, दो वर्ष से कम के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा नही खिलाई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला, डीएमओ आरके यादव उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button