पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करवाकर कुपोषण बच्चों को बाहर निकालने का निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई आकांक्षात्मक विकासखंडों की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक

बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के आकांक्षात्मक विकासखंडों के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा,वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, मूलभूत संरचना से संबंधित इंडिकेटरों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने स्वस्थ एवं पोषण की समीक्षा के दौरान सैम व मैंम पांच साल से कम उम्र के अंडरवेट बच्चों एवं अति कुपोषित बच्चों की संख्यां से संबंधित आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडेय को सभी ब्लॉकों के सीडीपीओ को निर्देशित कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करवाकर कुपोषण की स्थिति से बच्चों को बाहर निकालने का निर्देश दिया।टीबी केस नोटिफिकेशन के मामले में एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संबंधित ब्लाक के सीएम फेलो को एम‌ओआइसी के सहयोग से लोगों के अधिक से अधिक टेस्टिंग करने एवं रैंक में सुधार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सीएमओ को गोल्डन कार्ड वितरण, संस्थागत प्रसव, सेक्स रेश्यो एट बर्थ जैसे बिंदुओं पर फोकस करते हुए स्थिति में सुधार लाने एवं सही डाटा पोर्टल पर फीड करने का निर्देश दिया। वित्तीय समावेशन और कौशल विकास की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसी योजनाओं में लोगों की नामांकन संख्या बेहतर पाई गई। उन्होंने कहा कि ब्लॉकों के सीएम फेलो बैंकों के कोऑर्डिनेटर/एलडीएम से संपर्क कर समावेशी योजनाओं और आधार सीडिंग में बेहतर प्रगति की है। कौशल विकास योजना के अंतर्गत अप्रेंटिस पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक के अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के प्रमाण पत्र के सही आंकड़े पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश आईटीआई के प्रधानाचार्य को दिए। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान सूक्ष्म सिंचाई से लाभान्वित होने वाले किसानों का डाटा एटीएम और बीटीएम के माध्यम से इकट्ठा कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया।इसमें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किसान एवं व्यक्तिगत सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग करने वाले किसानों को शामिल किया जाएगा। कृत्रिम गर्भाधान कम होने पर जिलाधिकारी ने कम प्रगति वाले सीएम फेलो को मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉकों के सीएम फेलो और संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो विकासखंड जिस पैरामीटर में पीछे है वे अपने से बेहतर करने वाले विकासखंडों से एक्सरसाइज कर अपनी स्थिति सुधारने का प्रयास करें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय पति द्विवेदी, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडेय सहित अन्य अधिकारी और सभी विकासखंडों के सीएम फेलो मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button