राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक, प्रचार प्रसार पर जोर देने के निर्देश

हमीरपुर : नौ दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मुख्यालय स्थित न्यायालय सभागार में न्यायिक अधिकारियों की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण को लेकर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित जनपद न्यायालय हमीरपुर में नोडल अधिकारी विनीत कुमार वासवानी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग द्वारा ली गयी। बैठक में आम जन मानस के मध्य लोक अदालत का प्रचार प्रसार कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। बैठक में एसीएमओ रामऔतार, डा.आशुतोष निरंजन, एआरएम आरके जैन, बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, हेड पोस्ट मास्टर व प्रोबेशन अधिकारी की ओर से उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराकर वादकारियों को इसका लाभ दिया जाए।

Related Articles

Back to top button