सपा विधायक इरफान सोलंकी की संपत्तियों का भौतिक सत्यापन करने का मिला निर्देश…

कानपुर| गैंगस्टर एक्ट में सीज की गई कार आरोपी सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर से मिलने पर हुई पुलिस की फजीहत के बाद शनिवार को डीसीपी पूर्वी ने संबंधित विवेचकों को जब्त संपत्तियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है। विवेचकों को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपनी है। इसके चलते सत्यापन शुरू कर दिया गया है। वहीं, विधायक की शेष संपत्ति की जानकारी जुटाने के भी आदेश दिए हैं।

बता दें विधायक की जब्त संपत्तियों की सूची में तीन वाहनों का जिक्र था लेकिन गुरुवार को ईडी के छापे के दौरान एक वाहन विधायक के घर पर खड़ा मिला था और दूसरा वाहन भी पुलिस की कस्टडी में नहीं मिला। इसे लेकर पुलिस की खूब फजीहत हुई। इसके बाद एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार रात ही दोनों चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया।

शनिवार को डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने जाजमऊ में दर्ज गैंगस्टर एक्ट मामले की जांच और विवेचना कर चुके पूर्व जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसोदिया, पूर्व इंस्पेक्टर फीलखाना सुनील कुमार सिंह, तत्कालीन फीलखाना थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह और जाजमऊ प्रभारी अजय मिश्रा के साथ बैठक की। डीसीपी ने बैठक में साफ निर्देश दिए कि संपत्ति का भौतिक सत्यापन विवेचक व बीट कांस्टेबल खुद मौके पर जाकर करेंगे। इसका फोटो और वीडियो भी बनाएंगे। जांच में देखा जाएगा कि जब्त संपत्तियों का उपयोग तो नहीं हो रहा, किसी ने कब्जा तो नहीं कर लिया या बेच तो नहीं दी गईं।

विधायक की ये संपत्तियां की जा चुकी हैं जब्त
तीन कार (टाटा सफारी, आई-10, क्रेटा) कीमत 21 लाख, रिवाल्वर व राइफल कीमत 1.10 लाख, बैंक खाते (बैंक ऑफ बड़ौदा की सिविल लाइन्स शाखा में दो खाते, एसबीआई जाजमऊ शाखा में एक व लखनऊ विधानसभा मार्ग शाखा में दो खाते, इनमें 19,12,629 रुपये हैं), स्वर्ण जयंती विहार योजना में तीन करोड़ के तीन प्लाॅट (162 वर्ग मीटर के दो व 163.33 वर्गमीटर का एक प्लाॅट), मधुबन बापू धाम योजना में 300 वर्ग मीटर का आठ करोड़ का एक प्लाॅट जब्त किया गया है। इनकी कुल कीमत 11.41 करोड़ रुपये है। वहीं, उनके भाई रिजवान सोलंकी का स्वर्णजयंती विहार योजना में 162 वर्ग मीटर का एक करोड़ कीमत का प्लॉट, आशियाना रेजीडेंशियल स्कील में 55 लाख रुपये कीमत का फ्लैट आदि जब्त किया गया।

शौकत अली की ये संपत्तियां की गईं जब्त
चार बैंक खाते (एसबीआई की शारदानगर शाखा में एक व तिलकनगर शाखा में तीन खाते) इन खातों में 9,89,043 रुपये, जाजमऊ गज्जूपुरवा में 295.51 वर्गमीटर में बने अपार्टमेंट, ग्वालटोली सिविल लाइन में 54.35 वर्गमीटर, 1162.36 वर्गमीटर में बने फ्लैट, जिसकी कीमत 52,54, 33000 रुपये आंकी गई है। हिस्ट्रीशीटर मो. अज्जन उर्फ एजाज की उन्नाव के कटरी अलुहापुर सरेसा में .4250 हेक्टेयर जमीन जब्त की गई है। जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है।

Related Articles

Back to top button