प्रशिक्षण से अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की संविदा खत्म करने के निर्देश

हमीरपुर : मतदान कार्मिकों के चल रहे द्वितीय प्रशिक्षण में रविवार को दो शिक्षामित्रों के बिना कारण अनुपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने दोनों शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा एवं राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हमीरपुर में प्रत्येक पाली में 288 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाना था। जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में 287 एवं द्वितीय पाली में भी 283 मतदान कार्मिक उपस्थित हुए एवं 06 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित मतदान कार्मिकों में चार मतदान कार्मिक अस्वस्थ होने के कारण एवं महिला डिग्री कालेज में चल रहे प्रशिक्षण में दो मतदान कार्मिकों (संविदा कर्मी) के बिना कारण अनुपस्थित रहने पर इनकी सेवायें समाप्त करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने बीएसए को दिए। बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि रमेड़ी डांडा की शिक्षामित्र राजश्री व राठ के बदनपुर स्कूल की शिक्षामित्र रीता सिंह के अनुपस्थित रहने पर उनको नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण में उपस्थित मतदान कार्मिकों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में पोलिंग बूथों में सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सघन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी समेत जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह एवं मुख्य प्रशिक्षक आदि द्वारा मतदान संबंधी दायित्वों की जानकारी दी गई तथा मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को ईवीएम संचालन का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।

Related Articles

Back to top button