आवारा पशु घना कोहरा में हो सकते जानलेवा

बदायूं। पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से भले ही सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाया जा रहा है लेकिन सड़क पर घूमने वाले छुट्टा पशुओं के संबंध में ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में घने कोहरे में यह जानलेवा साबित हो रहे हैं।

जिले में छुट्टा पशुओं को लेकर हर कोई परेशान है। जहां यह किसानों की फसलें तबाह कर रहे हैं, वहीं लोगों की जान भी ले रहे हैं। रात में घने कोहरे में यह हादसे की वजह भी बन रहे हैं।
कोहरा के कारण दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को यह दूर से नजर नहीं आते। तेज रफ्तार वाहन चालक जब तक इन्हे देखकर ब्रेक लगाता है हादसा हो जाता है। वीती रात भी शहर में शहवाजपुर निवासी बाइक सवार मुन्ना और आकाश छुट्टा पशुओं की चपेट में आकर जख्मी हो गए थे।

छुट्टा पशुओं को हटाया तो सुचारू हो सका आवागमन
बदायू ।
कुंवरगांव कस्बे में बीती रात करीब 50 छुट्टा पशु सड़क पर आकर बैठ गए। इस दौरान घना कोहरा था। ऐसे में इन पशुओं की वजह से आवागमन ठप हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशुओं को सड़क से हटाया तो आवागमन शुरू हो सका।

Related Articles

Back to top button