बलिया। लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम ने बताया कि सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत दिव्यांगों को प्रेरित किया जाएगा। एक राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर व स्लोगन 1.0 हेतु प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसकी थीम नैतिक मतदान, सक्षम एप की उपयोगिता, मतदान क्यों और मतदान प्रतिशत बढ़ाना रखी गई है। यह प्रतियोगिता 08 जनवरी तक होगी। जिसमें 18-20 आयु वर्ग के युवा मतदाता, सभी दिव्यांग मतदाता अपनी इंट्री भेज सकते हैं।
पुरस्कार हेतु सिर्फ वही पात्र होंगे जिनका नाम 05 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज होगा।पुरस्कार की घोषणा 20 जनवरी को होगी। इन विजेताओं को प्रदेश स्तर पर आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें ऑनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में संबंधित स्कूल, कॉलेजो के छात्र/छात्राएं तथा दिव्यांगजन इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट-ceouttar pradesh.nic.in पर जाकर इस प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।