प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के विदाई में लोगों के छलके आंसु

चोपन/ सोनभद्र – ला एंड आर्डर को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा रविवार को कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया जिसके क्रम में लगभग तेरह महीने से चोपन प्रभारी निरीक्षक रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह को पिपरी थाने की कमान मिली जिसके बाद रविवार को देर साम थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां थाना क्षेत्र के संभ्रांत वर्ग जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार गण मौजूद रहे अपने उद्बोधन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि जैसे चोपन बहुत सुंदर स्थान है वैसे ही यहां के लोग भी बहुत सुंदर हैं जिस तरह से लोगों का प्यार स्नेह और सहयोग मिला उसे कभी भूलाया नहीं जा सकता मैं जहां भी रहूंगा चोपन को कभी भूल नहीं सकता चाहे जो भी परिस्थिति रही हो यहां के लोग सदैव पुलिस के सहयोग में हर पल खड़े रहे| बताते चलें कि विश्वनाथ प्रताप सिंह अपनी कार्यशैली और मिलनसार व्यवहार से सब लोगों को अपना मुरीद बना लिये थे अपने तेरह माह के कार्यकाल के दौरान थाना क्षेत्र में लोगों के बिच अच्छी जगह बना लिये थे रविवार को जैसे तबादले की सुचना प्रसारित हुई तो थाने पर उनके चाहने वालों का तांता लग गया हर कोई बस यही कहते हुए मिला कि ऐसे अधिकारी पुलिस विभाग में बहुत कम ही देखने और सुनने को मिलते हैं वही देर साम विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग जनप्रतिनिधि पत्रकार गणों एवं पुलिस के लोगों ने माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर उनको नम आंखों से विदा किया| वहीं रविवार को सायं नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया ने कार्यभार ग्रहण किया |

Related Articles

Back to top button