इंसानियत की मिशाल बनी उन्नाव पुलिस

बदरका चौकी प्रभारी रवि मिश्रा ने बचाई घायल युवक की जान

उन्नाव। हम आपको रूबरू करा रहे हैं कुछ ऐसे पुलिस वालों से जो विभागीय फर्ज तो निभाते ही हैं साथ ही, इंसानियत का रिश्ता निभाते हुए जरूरतमंदों के साथ हर पल मददगार के रूप में खड़े होते हैं। किसी एक थाना या शहर में नहीं, मदद करने का सिलसिला उनकी पोस्टिंग के साथ जारी रहता है। जहां भी जाते हैं आगे बढ़कर लोगों का दुख दूर करने की हर संभव कोशिश करते हैं। ऐसे पुलिस वालों में अफसर, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही हर रैंक और उम्र वाले हैं। ऐसा ही एक मामला उन्नाव पुलिस द्वारा देखने को मिला जहाँ बदरका चौकी प्रभारी रवि मिश्रा ने घायल रिक्शा चालक को अपने कंधे पर उठाकर समय पर उपचार के लिए भेज युवक की जान बचाकर इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए दिखे।


अचलगंज थाना बदरका चौकी क्षेत्र मे देर रात करीब 1 बजे कुर्मापुर फ्लाओवर के ऊपर एक ऑटो रिक्शा चालक अरुण कुमार पुत्र गजोधर निवासी दाउदपुर थाना अचलगंज उन्नाव का ऑटो नंबर UP35B4606 अनियंत्रित होकर मार्ग पर पड़े सीमेंट की बड़ी पाइप से जा टकराया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके दोनो पैर ऑटो में फस गए। मौके पर पहुँचे चौकी बदरका के प्रभारी रवी मिश्रा ने सिपाहियों व आने जाने वाले ट्रक चालकों एवं एंबुलेंस कर्मियों के साथ मिलकर निकाला और घायल युवक को अपने कंधे पर लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा। जिसके बाद ऑटो रिक्शा को किनारे करवाकर यातायात बहाल करवाया। आसपास रहे लोगों ने इंसानियत की मिशाल बनी उन्नाव पुलिस की सराहना की।

Related Articles

Back to top button