जेल में रहते हुए बंदियों ने तीन माह का लिया प्रशिक्षण, बांटे गए प्रमाण पत्र

हमीरपुर : कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन कम कंप्यूटर ट्रेड से प्रशिक्षण पाने वाले 60 बंदियों को गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस प्रमाण पत्र के मिलने से बंदियों में खुशी छाई है। जेलर ने बताया कि जेल से छूटने के बाद यह अब अपना रोजगार कर सकेंगें।
जेलर केपी चंदीला ने बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध कैदी व बंदियों को स्वरोजगार परक बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जेल में बंदियों को अलग अलग ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षण पाकर बंदी व कैदी दक्ष हो सकें और जेल से छूटने के बाद वह अपराध छोड़कर अपना खुद का रोजगार कर सकें। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन कम कंप्यूटर ट्रेड में तीन माह का प्रशिक्षण पूरा करने वाले 60 बंदियों को गुरुवार को भारत सरकार से संबंधित विभाग की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button