चांदपुर के अनुदेशक के खिलाफ बीएसए ने की मानदेय रिकवरी की कार्रवाई आरम्भ

खंड शिक्षाधिकारी ने दर्ज कराया था मुकदमा

बलिया। फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदपुर के अनुदेशक के खिलाफ बीएसए ने शनिवार की दोपहर मानदेय रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा क्षेत्र गड़वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदपुर पर अनुदेशक के पद पर अरविंद कुमार यादव की तैनाती 31 अगस्त 2015 से थी। अनुदेशक अरविंद कुमार यादव ने 20 जून 2020 को त्याग पत्र भी दे दिया था। मामले में बछईपुर हसनपुरा निवासी जयकरण यादव की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उसके प्रमाण पत्रों की जांच कराई गयी थी तो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के शैक्षिक अभिलेख फर्जी मिले थे। सच्चाई सामने आने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अरविंद यादव के खिलाफ तथ्यों को छिपाकर गलत तरीके से नौकरी प्राप्त करने की तहरीर थाने पर दी थी, जिसके आधार पर गड़वार थाने की पुलिस ने सुसंगत धाराओं में बीते नौ जनवरी को मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब इस मामले में बीएसए ने मानदेय रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button