हमीरपुर : शासन की मंशानुरूप गांव गांव तक सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों की दी जा रही हैं।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को विकासखंड क्षेत्र के खैर तथा मुटनी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई जहां सर्वप्रथम ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया तथा इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और अभिनंदन गीत गाकर मौजूद अतिथियों का स्वागत किया गया।
इसी क्रम में कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई और योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद, मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह परिहार, मंडल संयोजक सियाराम विश्वकर्मा सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।