बॉक्स
सीडीओ ने कलेक्ट्रेट के सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
गोण्डा : कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सीडीओ ने बैठक की। बैठक में सीडीओ ने प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहकर ही चुनाव में प्रचार-प्रसार करने का करने का पाठ पढ़ाया। बैठक को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि प्रशासन लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव लड़ते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करते हुए स्वयं पालन करें और अपने कार्यकर्ताओं को भी पालन करने का निर्देश दें।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन क्षम्य नहीं हैं। सीडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा करने के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्रावधान लागू कर दिए गए हैं। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहते हुए सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही प्रचार-प्रसार का कार्य करें। प्रचार-प्रसार के दौरान ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी व्यक्ति अथवा समुदाय की भावना को ठेस न पंहुचें। सीडीओ ने कहा कि सभी सरकारी मशीनरी को पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कार्य को संपन्न कराने में लगा दिया गया है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।