उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन कर शिक्षकों व अधिकारियों को दी जानकारी

बदायूँ। विशेष संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सोमवार को विकास भवन, सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अब्दुल सलाम की अध्यक्षता में जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। वहीं राजकीय इण्टर कॉलेज में नोडल शिक्षक का उन्मुखीकरण भी किया गया।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सनोज मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० मो० तहसीन, डा० मो० असलम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी योगेश सारस्वत, डी०एम०यू० यूनिसेफ सभाष, एस०एम०ओ० डब्ल्यू०एच०ओ०, अरविन्द राना डी०सी०पी०एम० व समस्त जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button