विकसित भारत यात्रा में योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ग्राम पंचायत कटका व लोधपुरवा तुरकानी सदेवा गांवों मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा मे ग्रामीणों को केंद्र एव प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलायी।विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव पहुंचने पर समूह की महिलाओ ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा प्रचार वाहन में लगी एक बड़ी स्क्रीन द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यकाल पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। डॉक्यूमेंट्री में केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों पर फोकस किया गया। कार्यक्रम मे बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य एव कृषि विभाग बैक शिक्षा द्वारा लगाए गये स्टाल लगाए गए कृषि विभाग विकास विभाग के योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कटका में ग्राम प्रधान सुहेल ख़ाँ, पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार सिंह,पंचायत सचिव राजेश कुमार, जेई एमई सतीश चंद्र श्रीवास्तव, लोधपुरवा ग्राम लोधपुरवा में राजेन्द्र वर्मा, सुरेश यादव कुलदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को भारत को विकसित करने हेतु पंच प्रण की शपत दिलाई तथा उपस्थित लोगो को जागरूक करते हुए कहा की आप सभी पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों द्वारा सभी योजनाओं का लाभ उठाए।इस अवसर पर कृषि विभाग से वीरेंद्र कुमार,रामप्रकाश सिंह,नीरज कुमार,स्वास्थ्य विभाग से डॉ आरिफ सिद्दकी,डॉ अफजल नोमानी, गरिमा राय, ग्रामीण बैंक शाखा आई.एम सिद्दीकी श्याम जी गुप्ता पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटका में प्रधानाध्यापक रीना कुमारी,सारिका कनौजिया, सुबोध शर्मा नीरज,प्राथमिक विद्यालय लोधपुरवा प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ,गीता, क्षमा मिश्रा परवीन बानो, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा देवी मीनू वर्मा मिथलेश कुमारी अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button