पीलीभीत। जंगल से बाहर घूम रहा तेंदुआ फिर एक घर में घुस गया। इससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। जहां तेंदुआ घुसा है, वहां दरवाजा बंद कर दिया गया है। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई है। वन विभाग ने तेंदुआ को ट्रैंकुलाइज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
घर और पशुशाला बराबर में हैं
न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव अलीगंज में प्रेमशंकर का घर और पशुशाला सटे हुए हैं। सोमवार को सुबह करीब आठ बजे उनकी पत्नी प्रेमवती ने पशुशाला में बंधी भैंस का दूध दुहने के बाद बाल्टी वहीं रख दी और फिर भैंस को बाहर निकालकर उसे दूसरे स्थान पर बांधने चली गईं।
पशुशाला में तेंदुआ देखकर निकली चीख
इसी बीच तेंदुआ आकर पशुशाला में घुस गया। जब वह भैंस बांधकर दूध की बाल्टी लेने पशुशाला में पहुंचीं तो वहां तेंदुआ देख उनकी चीख निकल गई। इस पर परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। तेंदुआ को देखते ही पशुशाला का दरवाजा बंद कर दिया और सभी लोग शोर मचाने लगे।
सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाग के एसडीओ अंजनी कुमार, डिप्टी रेंजर शेर सिंह टीम के साथ जा पहुंचे।
डिप्टी रेंजर ने बताया कि तेंदुआ को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।