नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना अभी भी जारी है। सभी सीटों के रुझान सामने हैं। रुझानों में एनडीए के पास बहुमत है। इंडी गठबंधन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है। इंडी गठबंधन ने चुनाव से पहले अपने पीएम पद के चेहरे का एलान नहीं किया था। हालांकि, अभी से ही गठबंधन में पीएम पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।
अखिलेश के लिए लगे पोस्टर
यूपी के कन्नैज में पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। कन्नौज में लगे पोस्टरों ने गठबंधन में हलचल बढ़ा दी है। पोस्टर में लिखा है- इंडिया गठबंधन के होने वाले प्रधानमंत्री अखिलेश यादव जी को अग्रिम बधाई।
यूपी में कैसा है हाल?
यूपी में सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है। सपा उम्मीदवार 37 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस ने भी चौंकाया है। कांग्रेस यहां आठ सीटों पर आगे है।