शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास के लिए कोविड वारियर्स को दिया गया इंदिरा गांधी पुरस्कार…

नई दिल्ली। शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार, 2022 रविवार को देश में कोविड वारियर्स के प्रतिनिधियों के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन आफ इंडिया को प्रदान किया गया।

इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर पूर्व उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट शरद कुमार अग्रवाल और ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रेसीडेंट राय के. जार्ज को पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि यह पुरस्कार प्रत्येक डाक्टर, नर्स, पैरामेडिक और वर्कर को उनकी निस्वार्थ सेवा, अडिग समर्पण और विपरीत परिस्थितियों में दृढ रहने के लिए दिया गया है।

सोनिया ने कहा कि 20वीं सदी की सबसे प्रखर नेताओं में से एक इंदिरा गांधी के नाम पर स्थापित इस पुरस्कार का उद्देश्य उन महिलाओं, पुरुषों और संस्थानों को सम्मानित करना है जिन्होंने मानवता और दुनिया की सेवा में अनुकरणीय कार्य किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री को जयंती पर श्रद्धांजलि
इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’

खरगे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘क्षमा करना बहादुरों का गुण है- इंदिरा गांधी। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और हमारी आदर्श इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि।’ राहुल गांधी ने लिखा, ‘भारत के लिए- एक जननायक, प्रधानमंत्री। मेरे लिए- मेरी दादी, मेरी शिक्षिका। देश और जनता के प्रति आपके द्वारा सिखाए गए समर्पण के मूल्य मेरे हर कदम की ताकत हैं, मेरी सोच की ताकत हैं।’ खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के विभिन्न नेताओं ने इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ पर जाकर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

Related Articles

Back to top button