10 दिसंबर से शुरू हैं भारत का साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे पर जाएगी. अफ्रीका में टीम इंडिया को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत के अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी. यहां जानिए भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अब तक दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. हालांकि, आज यानी गुरुवार, 30 नवंबर को टीम का एलान हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन खिलाड़ियों को ही जगह मिलेगी, जिन्हें 2024 वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है.

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की बात करें तो इसकी शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी. इसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और अंत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क और तीसरा व अंतिम टी20 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इसके बाद 17 दिसंब से वनडे सीरीज का आगाज़ होगा. पहला वनडे जोहान्सबर्ग में दूसरा वनडे 19 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क और तीसरा व अंतिम वनडे 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा. इसके बाद 26 दिसंबर से पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाना है. वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 3 जनवरी से होगी.

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टी20- 10 दिसंबर

दूसरा टी20- 12 दिसंबर

तीसरा टी20- 14 दिसंबर

पहला वनडे- 17 दिसंबर

दूसरा वनडे- 19 दिसंबर

तीसरा वनडे- 21 दिसंबर

पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर

दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी

Related Articles

Back to top button