भारत का शौर्य: एक्सप्रेस वे पर 14 लड़ाकू विमानों का टच डाउन रिहर्सल

-करीब 1.20 मिनट तक वायुवीरो ने गड़गड़ाहट से भारत की ताकत की धमक पेश की

उन्नाव। वायुसेना ‘गगन शक्ति ‘ के अंतर्गत शनिवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों ने टच डाउन करके भारत की ताकत का शौर्य दिखाया है । लखनऊ व आगरा एयरबेस से उड़ान भर कर सुखोई, मिराज, जगुआर , एमआइ- 17,, सुखोई M-30 , मिराज-2000, चिनूक , मिग-31, एमआइ 17, N-32, चिनूक ने एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर टच डाउन कर वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन किया । 14 लड़ाकू विमानों का एक्सप्रेस वे पर टच डाउन कर वायुवीरो ने ‘आकाश से जमीन’ तक “भारत का शौर्य” दिखाया है । करीब 1.20 मिनट तक वायुवीरो ने गड़गड़ाहट से भारत की ताकत की धमक पेश की । 3.5 किलोमीटर लंबी एअर स्ट्रिप को एयर फोर्स अधिकारियों ने सुरक्षा घेरे में लिया है । आम आदमी की इंट्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है । युद्ध की परिस्थितियों में एयर स्ट्रिप पर विमानों की लैंडिंग को लेकर रिहर्सल किया जा रहा है ।

आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभौली गांव के पास 3.5 किलोमीटर लंबी एयरस्ट्रिप पर वायुयानों ने ‘गगन शक्ति’ में भारत की ताकत का आहसास कराया। आज सुखोई, मिग-31, मिराज, जगुआर, एमआइ 17, N-32, चिनूक ने एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर टच डाउन कर वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन किया । वायुवीरो के करतब को देखने के लिए भीड़ एक्सप्रेस वे किनारे डटी रही । वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते कोई भी एयर स्ट्रिप के करीब पहुंच नहीं सका ।

आपको बता दें कि 7 अप्रैल को 3 घंटे सम्पूर्ण अभ्यास करेंगे। रिहर्सल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का अभ्यास करना है । आपको बता दें यह तीसरा मौका है जब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतरें हैं । तत्कालीन सपा सरकार में 21 नवंबर 2016 को एक्सप्रेसवे लोकार्पण के अवसर पर लड़ाकू विमानों ने टच डाउन कर एयर स्ट्रिप की सफलता पर मुहर लगाई थी । इसके बाद 24 अक्टूबर 2017 सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लड़ाकू विमानों का रिहर्सल हुआ था । 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आगरा से लखनऊ व लखनऊ से आगरा जाने वाले भारी व हल्के वाहनों को डायवर्ट कर सर्विस लेन से निकाला जा रहा है । वहीं हवाई पट्टी के क्षेत्र को पूरी तरह से ब्लाक रखा गया है । कानपुर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन अफसरों की निगरानी में रिहर्सल हो रहा है ।

Related Articles

Back to top button