नई दिल्ली। श्रेयंका पाटिल ने भारतीय महिला-ए टीम को इंग्लैंड- ए टीम के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में 3 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। पहले टी-20 मैच में वुमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी की इस स्टार ने आखिरी दो गेंदों पर विकेट चटकाए और पूरे मैच का रुख पलट दिया।
मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट ए टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए, जिसमें दिशा कसात ने 32 गेंद में 25 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की तरफ से होली आर्मिटेज की अर्धशतकीय पारी टीम के काम नहीं आई और मैच में भारत को 3 रन से जीत मिली।
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3 रन से हराया
दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला-ए टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए।
इसके जवाब में जीत के लिए 135 रनों का पीछा करते हुए, इंग्लैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में उप-कप्तान होली आर्मिटेज की 52 रन की अर्धशतकीय पारी और विकेटकीपर बल्लेबाज सेरेन स्माले की 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही थी, जहां टीम ने 40 रन पर ही अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद होली ने पारी को संभाला, लेकिन उनकी पारी का कुछ फायदा टीम को नहीं मिल पाया।
इंग्लैंड टीम को आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 13 रन क दरकार थी, लेकिन श्रेयंका पाटिल ने पहली ही गेंद पर पांच वाइड रन दिए, और आखिरी दो गेंद पर दो विकेट झटके। इस तरह वाइड में रन देने के बावजूद भारत को करीबी मैच में श्रेयंका ने जीत दिलाई। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।