इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का कैंप लगाया गया

पीलीभीत। संस्था के अवेतनिक सचिव कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया दिनांक 5 जून से लेकर 22 जून तक पीलीभीत जिला के सभी वन विभाग के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह चिकित्सा शिवर स्वास्थ्य विभाग वन विभाग रेड क्रॉस सोसायटी पीलीभीत के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है रवि बार को माला कॉलोनी में कैंप लगाया गया था कल मंगल बार को नाओजलिया में लगाया जाएगा
इस अवसर पर रेड क्रॉस के अवेतनिक सचिव कौशलेंद्र भदौरिया डाक्टर प्रभात मिश्र, फार्मासिस्ट पवन वर्मा आईटी विशाल कश्यप स्टाफ नर्स फहीम अली पायलट संजय वर्मा तथा वन विभाग की टीम मौजूद रही

Related Articles

Back to top button