भारतीय ओपनर और कर्नाटक के कप्‍तान मयंक अग्रवाल ने इस मामले को लेकर की शिकायत, साजिश का लगाया आरोप…

नई दिल्‍ली। भारतीय ओपनर और कर्नाटक के कप्‍तान मयंक अग्रवाल को मंगलवार को नई दिल्‍ली की फ्लाइट उड़ने से पहले बीमार पड़ने के कारण स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से क्रिकेट जगत हैरान है। भारतीय क्रिकेटर ने बेईमानी का आरोप लगाते हुए एक आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज कराई।

मयंक अग्रवाल खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मयंक ने एक पाउच से पेय पदार्थ पीया, जो उन्‍हें लगा कि पानी है। इंडिगो एयरलाइन्‍स में सफर के समय यह पाउच उनकी सीट पर रखा था। अग्रवाल ने अपने मैनेजर के जरिये पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले के तहत की शिकायत
एसपी वेस्‍ट त्रिपुरा किरण कुमार ने कहा, ”मयंक अग्रवाल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर हैं। वो अब स्थिर हैं और उनकी तबीयत भी बेहतर हैं। मगर उनके मैनेजर ने एनसीसीपीएस (न्‍यू कैपिटल कॉम्‍प्‍लेक्‍स पुलिस स्‍टेशन) के अंतर्गत मामले की जांच के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।”

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने साथ ही कहा, ”उनके मैनेजर ने कहा कि जब मयंक प्‍लेन में बैठे थे तो उनके सामने एक पाउच रखा था। उन्‍होंने थोड़ा बहुत इसमें से पीया, लेकिन अचानक ही उन्‍हें मुंह में जलन होने लगी और अचानक वो बात नहीं कर पा रहे थे। क्रिकेटर को आईएलएस अस्‍पताल में लाया गया। उनके मुंह में सूजन और छाले हैं। वैसे, उनकी हालत स्थिर है।”

हम जांच करेंगे
राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य सचिव किरण ने कहा, ”पुलिस ने उनकी शिकायत स्‍वीकार कर ली है और हम मामले की जांच करेंगे कि क्‍या हुआ। क्रिकेटर के मैनेजर के मुताबिक मयंक अगले ही दिन बेंगलुरु जाएंगे और इस दौरान अगरतला में जो भी सर्वश्रेष्‍ठ उपचार होगा, हम उन्‍हें उपलब्‍ध कराएंगे।”

अस्‍पताल का बयान
आईएलएस अस्‍पताल की तरफ से बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर मनोज कुमार देबनाथ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि क्रिकेटर को मुंह में जलन और होठ पर सूजन का अनुभव हुआ। अस्‍पताल के सलाहकारों ने आपातकालीन में उनकी स्थिति का जायजा लिया और लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं।

कर्नाटक ने त्रिपुरा को रौंदा
भारत के लिए 21 टेस्‍ट खेलने वाले मयंक अग्रवाल की कप्‍तानी में कर्नाटक ने त्रिपुरा को सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच में 29 रन से मात दी।

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के अधिकारी ने पीटीआई को अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया, ”मयंक अग्रवाल किसी प्रकार के खतरे में नहीं हैं। अगरतला के अस्‍पताल में वह निगरानी में हैं और डॉक्‍टर्स से अपडेट मिलने के बाद बेंगलुरु रवाना हो जाएंगे। वो 2 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे। मगर इसके अलावा किसी अफवाह में सच्‍चाई नहीं है। वो ठीक हैं और हम डॉक्‍टर्स व अन्‍य राज्‍य अधिकारियों के संपर्क में हैं। ”

मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में निकिन जोस कर्नाटक टीम की कप्‍तानी संभालेंगे।

Related Articles

Back to top button