इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) परीक्षा उत्तीर्ण की

बदायूं । शहर के मोहल्ला सोथा निवासी माज रज़ा ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा प्रथम प्रयास में उर्त्तीण की है परीक्षा में उन्हें 38 सी रैंक प्राप्त हुई है माज़ रज़ा की सफलता पर परिजनों ने खुशी का इजहार किया है माज रज़ा पुत्र खालिद रज़ा ने शहर के डी पॉल स्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके तदोउपरांत उन्होंनेअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ए एम यू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की साथ ही वहीं से बीटेक किया वहीं से उन्होंने इस परीक्षा लिए आवेदन किया था जिसमें उन्होंने सफलता अर्जित की रविवार को इस का परिणाम घोषित हुआ इसमें उन्होंने 38 सी रैंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण की और जनपद का नाम रोशन कर दिया उनकी इस सफलता पर पिता खालिद रज़ा और मां रुबीना हबीब हमीदी और अहमद रजा उर्फ हम्मी ने खुशी का इजहार किया है

Related Articles

Back to top button