भारतीय संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा सरकार : श्रद्धा पुनिया

डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा

बाराबंकी। विधानसभा जैदपुर के ग्राम मदारन, रसौली में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया की पत्नी एवं बहुजन अध्येता श्रद्धा पुनिया ने डॉ. आंबेडकर के सामाजिक संघर्षों के साथ उनके चिंतन का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने ग्राम मदारन स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश गौतम ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रद्धा पुनिया को समाजसेविका राधा प्रसाद ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमती पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार भारतीय संविधान को खत्म कर गरीब और समाज के दबे-कुचले लोगों का हक छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है। अब वह और बहकावे में नहीं आने वाली। अगर गठबंधन 60 सीटें जीत गई तो भाजपा बाबा साहब का संविधान नहीं बदल पाएगी। भारतीय संविधान में सभी के समान अधिकार हैं। इसके बाद समाज में सभी को सिर उठाकर जीने का हक मिला हुआ है। मगर, भाजपा इसे देखना नहीं चाहती। श्रद्धा पुनिया ने कहा कि बाबा साहब ने दबे कुचले समाज के लिए संघर्ष नहीं करते तो आज हालात वैसे ही होते जैसे दशकों पूर्व थे। उन्होंने इस समाज को ऊपर उठाने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। समाज उनके किए गए कार्यों को कभी भुला नहीं सकता है। अपने अधिकारों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए सबसे पहले संविधान को बचाना आवश्यक है। संविधान से लगातार हो रही छेड़छाड़ भविष्य के लिए घातक है। कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष विश्राम गौतम, ग्राम प्रधान जिलाउल हक, नन्हें लाल कुरील, जितेंद्र कुमार, हरिनाम सिंह गौतम, राधा प्रसाद, सरोज गौतम, बलराम गौतम, गोपी गौतम, मंगल प्रसाद गौतम, ओम बाबू गौतम, संतोष गौतम, सुशील गौतम, जामवंत सिंह गौतम, बाबा अंकुर दास, दिग्विजय गौतम, उमेश चंद्र आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button