मिश्रिख/ सीतापुर । तहसील चौराहा पर स्थापित भारतरत्न बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मालर्यापण कर भारतीय संविधान दिवस मनाया गया। कवि व बसपा नेता वी.पी. हंस,बृजलाल चौधरी एड०,ओमकार नाथ पुष्कर,शिवकुमार,रघुवीर बौद्ध,नन्दलाल ,सुरेन्द्र गौतम,अमित कुमार,कमलेश भारती,देवेन्द्र कुमार “अश्क”,रामबाबू सहित आधा सैकड़ा अनुयायियो ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर मालर्यापण किया इसके बाद भारतीय संविधान के उद्वेश्य व बाबा साहब के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
बिसवां सीतापुर- भारत भक्त सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने सत्तीनपुरवा स्थित कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया जिसकी अध्यक्षता संगठन के संरक्षक मुन्नीलाल पासी ने की । मंच का संचालन संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार “अखिल” ने की । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल आज़ाद ने कहा आज ही के दिन संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था । उन्होंने डॉ0 भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव राजेश पासी, राजेश विमल, अशोक कुमार भार्गव, विजय कुमार, स्मृति शर्मा, आकांक्षा शर्मा, वी०पी० सिंह, अनूप कनोजिया, राम विलास, नितिन कुमार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कस्बे के लहरपुर रोड पर स्थित मदरसा तालीमुल कुरआन में संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |जिसकी अध्यक्षता डा० जावेद खां ने की कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संविधान के सम्बन्ध में अनेक जानकारियाँ दी गयी | इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक नैय्यर शकेब ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए बच्चों को संविधान के सम्मान की शपथ दिलाई तथा संविधान में नागरिकों को मिलने वाले अधिकारों व कर्तव्यों से अवगत कराया | उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे महान और बेहतर संविधान है यह नागरिकों की सुरक्षा, एकता, सर्वांगीण विकास की बाते करता हैं | उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 से 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है | इस अवसर पर प्रधानाचार्य हाफिज कुतुबुद्दीन, हस्साम खां, डा० रफी, उवैस गुरु, अय्यूब खान, बिलाल खान, व स्कूल की अध्यापिका नूरीन खान, सूफिया, परवीन, सबा समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे |