भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन 75 किग्रा वर्ग के फाइनल में

हांगझू । भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने मंगलवार को एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में थाईलैंड की बाइसन मानेकोन को 5-0 से हराकर 75 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। लवलीना दक्षिण कोरिया की सुयेओन सियोंग को हराकर महिलाओं की 75 किलोग्राम मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंचीं थीं।

इस जीत के साथ लवलीना अब निकहत जरीन, प्रीति और परवीन हुडा के बाद पेरिस ओलंपिक के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली चौथी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं।

इस बीच, भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार को मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में 54 किग्रा भार वर्ग में चीन की युआन चांग के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। युआन चांग ने यह मैच 5-0 से जीता।

चांग शुरू से ही प्रीति पर भारी पड़ रहीं थीं। वह अपने मुक्कों में तेज थी जबकि प्रीति को समय लगा। प्रीति ने कुछ ठोस प्रहार किये लेकिन चांग तेज थीं और उसने बेहतर मुक्के मारे।

Related Articles

Back to top button