प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में नई ऊंचाइयों को छू रहा है : केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। दिल्‍ली में लॉजिस्टिक्स ईज एक्‍रोस डिफरेंट स्‍टेट्स (एलइएडीएस) रिपोर्ट, 2023 जारी करते हुए श्री गोयल ने कहा कि तमाम अनिश्‍चतता और स्थिरता के बीच देश ढांचागत क्षेत्रों में ज्‍यादा ध्‍यान केंद्रित किया है। उन्‍होंने इस बात का उल्‍लेख किया कि पिछले दस वर्षो में हवाई अड्डों के दोहरीकरण के अलावा, रेलवे और जलमार्गों के तेजी से विस्तार के साथ, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में बड़े अवसर पैदा हुए हैं। श्री गोयल ने कहा कि देश में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए है और पिछला दशक परिवर्तनकारी रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार के नीतिगत बदलावों के माध्यम से आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button