युवा शक्ति के संकल्प से भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : मीनाक्षी

अमरोहा: केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में युवा शक्ति की संकल्प सिद्धि से 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र का सपना पूरा होगा।
अपने तीन दिवसीय अमरोहा प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल रहीं लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मज़बूत विदेश नीति, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, नई शिक्षा नीति, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, ज़ीरो बैलेंस खाते में दो लाख रुपए का बीमा, कुपोषित बच्चों एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार आदि जैसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर भारत को पहली पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की मुख्य 17 जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ऐसे पात्र लाभार्थी जिन्हें किसी वज़ह से अभी तक लाभ नहीं मिल सका है,उनका पंजीकरण करा के कार्यक्रम के तहत जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर अमरोहा के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर समेत अन्य कई जनप्रतिनिधि, भाजपा संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेता डॉ मोमराज गुर्जर, जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button