दांदूपुर और फूला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन, सरकार की उपलब्धियों पर डाला गया प्रकाश

तिलोई अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ब्लाक सिंहपुर की ग्राम पंचायत दांदूपुर और फूला में किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में कृषि विभाग, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग ,बिजली विभाग ,बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,खाद्य एवं सुरक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

दांदूपुर ग्राम प्रधान राम किशोर ने आये हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर फूल मालाओं से स्वागत कर स्वागत अभिनन्दन किया गया । इस मौके पर भाजपा राजा फतेपुर मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण निर्वतमान मण्डल अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र बहादुर सिंह , मण्डल उपाध्यक्ष मण्डल महामंत्री इन्देश पांडे , मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र ग्राम पंचायत अधिकारी विधाधर यादव, नोडल अधिकारी चंद्र भान सिंह, ,व समस्त प्रिय कार्यकर्ता गण व ग्रामवासी सहित ब्लॉक सिंहपुर के अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग व,विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व आम जनमानस की उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button