इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलेगा लाभार्थियों का  खाता,पेंशनरों को अब कतार में लगने से मिलेगी मुक्ति

खाता संचालन संबंधी समस्या सहित अन्य विषयों पर तत्काल मौके पर होगा समाधान

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवाकर विभाग की अन्य सुविधाओं जैसे डीबीटीए फंड ट्रांसफर , नल व बिजली बिल भुगतान , मोबाइल , डीटीएच रिचार्ज सहित डाकघर की अन्य बचत योजना का उठा सकते हैं लाभ

लखनऊ – सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे वृद्ध , विधवा,दिव्यांग सहित अन्य को अब बैंकों में जाकर लाइन में लगकर घंटों तक इंतजार करने की समस्या से मुक्ति मिल सकती है । इसके लिए डाक विभाग ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आने वाले सभी खाताधारकों का खाता उनकी सहमति से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) द्वारा खण्डविकास कार्यालय पर कैंप लगाकर खाता खोलने का अभियान शुरू किया है। डाक विभाग और सरकार के बीच बनी सहमति के बाद अब सामाजिक सुरक्षा योजना की पेंशन का भुगतान पेंशनर की सहमति पर सीधे  पोस्ट आफिस में जाकर किया जाएगा। इससे पेंशनरों को बैंकों के चक्कर काट कर घंटों लाइन में लगने की परेशानी दूर हो सकेगी।

बीकेटी विकासखंड की खंड विकास अधिकारी पूजा पाण्डेय ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के सहयोग से समस्त प्रकार की पेंशन योजनाओं एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाए यथा राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन , किसान सम्मान निधि , उज्जवला , छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति , राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , मनरेगा , आंगनवाड़ी , आयुष्मान कार्ड आदि जिनमें लाभार्थियों को धनराशि का प्रेषण डीबीटी एवं एनपीसीआई  के माध्यम से किया जाता है,ऐसे लाभार्थियों के आधार से सम्बन्धित समस्याओं , एनपीसीआई पोर्टल पर आधार लिंक खाता संचालन सम्बन्धी समस्या आदि विषयों पर तत्काल मौके पर समाधान कराने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नामित किया गया है।यह कैंप आगामी 30 जून तक चलेगा।

खाता खोलने के ये है नियम, ऐसे खुलेगा लाभार्थी का खाता 

बीकेटी की सहायक विकास अधिकारी श्वेता श्रीवास्तव ने बताया इसमें लाभार्थी को एक फोटो, आधार कार्ड ,  लिंक हुआ मोबाइल नंबर सहित 201 रुपए जमा करके खाता खोला जा रहा है जिसमें खास बात यह है कि खाता खोलने के एक सप्ताह के अंदर लाभार्थियों का पैसा भी खाता में आ जाएगा। 

पेंशनर लाभार्थियों  को मिलेगा फायदा

फिलहाल सरकार की विभिन्न योजनाओं और पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता बैंकों में जाते हैं , जहां पर उपभोक्ताओं की अधिक भीड़ के कारण पेंशनरों को लंबी लाइनों में घंटों तक लगकर पेंशन लेनी पड़ती है। लेकिन यही पेंशन की राशि अब पोस्ट ऑफिस की योजना के तहत डाक में बिना लाइन लगाए शीघ्र प्राप्त कर सकेंगे ।

Related Articles

Back to top button