पिछले वर्ल्ड कप से कितनी बदल गई भारत-पाकिस्तान की टीमें

अहमदाबाद: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच अबतक कुल सात टक्कर हुई। सातों बार भारत ने पाकिस्तान को पीटा है। अब आठवें एनकाउंटर में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी स्टेडियम मुकाबले की मेजबानी करने को तैयार है। ‘भारत का मिशन 8-0’ सीरीज में हम जानने की कोशिश करते हैं कि क्या पाकिस्तानी टीम में वापसी का माद्दा है। क्या ये टीम पिछली सात हार का बदला लेने के काबिल है? दिलचस्प है कि अब दोनों ही टीमों के कप्तान बदल चुके हैं। विकेटकीपर बदल चुके हैं। आधी टीम ही बदल चुकी है। ऐसे में चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि 2019 से भारत-पाकिस्तान की टीम कितनी बदल गई।

दोनों टीम के कप्तान बदल गए
पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद थे। टीम के खराब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कप्तान सरफराज को हुआ। उन्हें टीम से निकाल दिया गया। इधर भारत की कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली के हाथों से बागडोर निकलकर रोहित शर्मा के पास आ चुकी है। पिछले वर्ल्ड कप में एमएस धोनी विकेटकीपर थे। इस बार केएल राहुल के पास यह जिम्मा है। उधर सरफराज के जाने के बाद रिजवान विकेटकीपिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button