नई दिल्ली। स्विस ग्रुप आईक्यूएयर की ओर से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें तीन शहर भारत के हैं। लिस्ट में शामिल शहरों में हवा की स्थिति काफी खराब है। वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। अभी यह गंभीर लेवल पर पहुंचने लगा है। इनमें सबसे ज्यादा खराब हालत दिल्ली की है।
दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली पहले नंबर पर है। दिल्ली में एक्यूआई का लेवल 519 पहुंच चुका है। यह काफी गंभीर स्थिति में है। जीरो से 50 तक एक्यूआई का स्तर सबसे अच्छा होता है।
लाहौर का दूसरा नंबर
दिल्ली के बाद दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का लाहौर है। यहां पर एक्यूआई का स्तर 283 बना हुआ है। लाहौर में भी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है।
कोलकाता
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में कोलकाता तीसरे नंबर पर है। कोलकाता में एक्यूआई 185 दर्ज किया गया है। यहां पर भी हवा की स्थिति खराब है। सर्दियों की शुरुआत होते ही धुंए की बढ़ने लग गई है।
मुंबई
वायु प्रदूषण के मामले में मुंबई भी पीछे नहीं है। मुंबई में एक्यूआई 173 के स्तर पर है। यहां भी हवा सांस लेने योग्य नहीं है। हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता देखने को मिल रहा है।
कुवैत
कुवैत सिटी में भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। यहां पर एक्यूआई 165 दर्ज किया गया है। कुवैत में भी लोग वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं। वायु प्रदूषण के चलते लोग बाहर जाने से बच रहे हैं।
ढाका
भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के शहर ढाका में भी वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। यहां पर एक्यूआई 159 के स्तर पर है। इसमें बीते कुछ समय में तेजी देखने को मिल रही है।
इन शहरों का भी बुरा हाल
इसके अलावा इराक के बगदाद में एक्यूआई 158, इंडोनेशिया के जकार्ता में एक्यूआई 158, कतार के दोहा में एक्यूआई 153 और चीन के वुहान शहर में एक्यूआई 153 के स्तर पर है।