यूपी में बीजेपी को मिली हार की वजह ढूंढी जा रही है इसको लेकर लखनऊ में हुई बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार पर लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक जारी है इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि जिन पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी उन्होंने भाजपा अध्यक्ष संगठन को आधी अधूरी जानकारी दी थी

सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी संगठन के पदाधिकारी से पूछा जा रहा है कि चुनाव के दौरान क्या कुछ कमी रह गई थी और आप लोगों ने जो रिपोर्ट प्रदेश संगठन को हर लोकसभा क्षेत्र की दी थी उनमें उन चीजों का जिक्र था या नहीं या था? या केवल सब कुछ अच्छा अच्छा बताया गया था बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के सख़्त तेवर नजर आए

बांदा से हारे उम्मीदवार आरके पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के झूठ की वजह को हम टैकेल नहीं कर पाए बीजेपी में भितरघात का दावा करते हुए पटेल ने कहा कि मेरी कश्ती वहीं डूबी जहां पानी कम था

पटेल ने कहा चुनाव आता है तो कुछ लोग…
उन्होंने कहा कि 2014 में जो जाति की गोलबंदी टूटी थी वह फिर से 2024 में बनी पटेल ने दावा किया कि अपने लोगों ने भी सपा और कांग्रेस के मुद्दों को हवा दिया कुछ लोग जो सत्ता के साथ चिपक कर अपने साथ रहे हैं और जब चुनाव आता है तो भितरघात करते हैं

पटेल ने दावा किया कि कुछ लोग जाति का जहर बो रहे थे इसमें पार्टी के लोग भी शामिल हैं लोकसभा चुनाव नतीजे पर आज यूपी बीजेपी की स्पेशल टीम की बैठक हो रही है जिसमें हार के कारणों की समीक्षा जारी है आज कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र पर मंथन हो रहा है

Related Articles

Back to top button