भारत-इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच आज से, रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला…

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

भारत ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होकर बाहर हुए तो टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज को आराम दिया है। इनकी जगह रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को जगह दी गई है। इंग्‍लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी।

इंग्लैंड ने पहले मैच में 28 रन से जीत दर्ज की और 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। भारत इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज को बराबर करना चाहेगा। भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नजर आएंगे। इस बीच सरफराज खान को भी इस मैच में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रिहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

भारत की प्‍लेइंग 11
भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए थे। इसके अलावा भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज को आराम देने का फैसला किया। दूसरे टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग 11 में रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को मौका मिला है।

भारत ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से रजत पाटीदार अपना टेस्‍ट डेब्‍यू कर रहे हैं।

कैसी है वाइजैग की पिच?
इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान केविन पीटरसन ने कहा कि फिलहाल यह पिच सपाट लग रही है। ऐसा लग रहा है कि कोई सपाट सड़क बनी हुई है। उन्‍होंने कहा कि अगर इंग्‍लैंड ने टॉस जीता तो वो विशाल स्‍कोर खड़ा करेगी।

रजत पाटीदार को मिला डेब्‍यू का मौका
भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के लिए मध्‍य प्रदेश के बल्‍लेबाज रजत पाटीदार को डेब्‍यू का मौका दिया है। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने रजत पाटीदार को डेब्‍यू कैप सौंपी। 30 साल के रजत पाटीदार की फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में औसत 46 के करीब की हैं। वो अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने डेब्‍यू मैच में रजत पाटीदार छाप छोड़ने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

Related Articles

Back to top button