अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई के कारण जीत दर्ज की

नई दिल्ली। बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत IND vs AFG ने दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई के कारण जीत दर्ज की। बिश्नोई दूसरे सुपर ओवर में 12 रनों का बचाव करने में सफल रहे, जिससे भारत ने जीत दर्ज की।

मैनेजमेंट ने चुना बिश्नोई को

पहले सुपर ओवर में भी स्कोर टाई रहने के बाद मैच को दूसरे सुपर ओवर तक ले जाना पड़ा। मुकेश कुमार Mukesh Kumar को दोबारा गेंदबाजी न करने के कारण भारतीय मैनेजमेंट ने दूसरे ओवर के लिए आवेश खान और रवि बिश्नोई के बीच में से एक को चुना। 

बिश्नोई ने स्पोर्ट्स 18 से की बात

सुपर ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिलने पर रवि बिश्नोई ने होस्ट ब्रॉडकास्टर से बात की। बिश्नोई ने कहा कि मेरे दिल की धड़कन काफी तेज हो गई थी। मैंने इसका काफी आनंद लिया और साथ ही मैंने डबल सुपर ओवर में अनुभव भी लिया।

आईपीएल में खेल चुके डबल सुपर ओवर

आवेश और मैं दोनों गेंदबाजी के लिए तैयार थे, लेकिन सुपर ओवर के दौरान मुझे गेंदबाजी के लिए कहा गया क्योंकि दो दांए हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर आए और लेग साइड की बाउंड्री काफी बड़ी थी। इससे पहले भी बिश्नोई आईपीएल 2020 में पंजाब सुपर किंग्स के लिए मुंबई के खिलाफ डबल सुपर ओवर खेल चुके हैं।

क्या थी बिश्नोई की योजना

बिश्नोई ने दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी योजना पर खुलासा किया और बताया कि “मेरी योजना स्टंप से स्टंप तक और बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी करने की थी। मुझे बैकफुट पर गेंद लगने से कोई परेशानी नहीं थी, जिसके लिए बल्लेबाजों को ज्यादा ताकत से मारने की जरूरत होगी। वास्तव में सुपर ओवर में रनों का बचाव करना और देश के लिए मैच जीतने से बेहतर कोई एहसास नहीं है। 

Related Articles

Back to top button