भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल गांधी की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

उन्नाव। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह उन्नाव पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे । सुबह उन्नाव के बनी पहुंची यात्रा छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा एवं मरहला चौराहे होते हुए नगर गंगाघाट पहुंची। इस दौरान लोगों ने जमकर उनका स्‍वागत किया। स्कूल के बच्‍चों मे भी काफी उत्साह देखने को मिला । लाल रंग की खुली गाडी मे बैठे राहुल ने लोगों का अभिवादन किया। खुली जीप में सवार राहुल गांधी उन्नाव से गंगाघाट होते हुए कानपुर नगर रवाना हुए। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लगी रही। इस दौरान पूरा क्षेत्र राहुल गांधी के कटआउट, बैनर और पोस्टर से पटा रहा। कांग्रेस की भारत जोड़ा न्याय यात्रा बुधवार को 9ः45 बजे अजगैन होते हुये सीधा उन्नाव बाईपास पर 10 बजे पहुंची। जहां सुबह से यात्रा और राहुल गांधी का स्वागत करने के लिये सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।


इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। वहीं स्वागत को लेकर उन्नाव शहर में जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंस कर लोग परेशान दिखे। वहीं पुलिस प्रशासन भी जाम हटवाने के लिये मशक्कत करता रहा। इसके साथ ही उन्नाव शहर में जगह-जगह राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

लाल रंग की खुली गाड़ी मे बैठे राहुल लोगों का अभिवादन करते हुए उन्नाव से गंगाघाट होते कानपुर रवाना हुए। यात्रा के दौरान ड्रोन चला रहे युवक को कमांडो ने पकड़कर कोतवाली गंगाघाट पहुँचाया यात्रा के दौरान ड्रोन से वीडियो बना रहे यूट्यूबर सिद्धांत पुत्र सत्येंद्र निवासी मराला चौराहा को राहुल गांधी की सुरक्षा मे लगे कमांडो ने पकड़ लिया। पास मे किसी भी प्रकार की ड्रोन से वीडियो बनाने की अनुमति नहीं थी। जिसको लेकर एनएसजी कमांडो ने ड्रोन कैमरे के साथ गंगा घाट कोतवाली पहुंचा दिया।

Related Articles

Back to top button